रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3498 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3462 और 3436 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3515 और फिर 3540 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3455 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3436 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3404 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3478 और 3488 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 673.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 672 और फिर 668 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 676 रुपये और 679 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13447.5 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13360 और उसके बाद 13260 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13600 रुपये पर और बाद में 13760 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 35060 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34920 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35300 और 35510 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3342 रुपये था। आज इसे 3327 और उसके बाद 3292 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3357 और 3368 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2013)
Add comment