रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3702 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3679 और 3656 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3724 और फिर 3737 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3501 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3492 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3480 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3513 और 3523 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 688.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 685 और फिर 682 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 691 रुपये और 693 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13230 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13165 और उसके बाद 13085 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13285 रुपये पर और बाद में 13350 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 35825 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35600 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35400 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36080 और 36200 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3482 रुपये था। आज इसे 3458 और उसके बाद 3440 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3512 और 3528 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2013)
Add comment