रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3892.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3865 और 3810 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3940 और फिर 3970 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3555 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3535 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3513 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3575 और 3589 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 698.65 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 696 और फिर 692 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 701 रुपये और 709 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13515 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13385 और उसके बाद 13345 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13640 रुपये पर और बाद में 13820 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में भी शुरुआत में कोई खास हलचल नहीं होगी। हालाँकि बादा में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35945 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35740 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35560 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36060 और 36200 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3474 रुपये था। आज इसे 3452 और उसके बाद 3438 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3498 और 3512 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2013)
Add comment