रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3868 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3822 और 3765 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3909 और फिर 3955 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3609 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3585 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3568 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3625 और 3636 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 697.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 693 और फिर 690 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 699 रुपये और 701 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी बिना किसी खास हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13755 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13660 और उसके बाद 13575 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13880 रुपये पर और बाद में 14040 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में आज दिन भर किसी खास हलचल के संकेत नहीं है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 35725 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35560 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35980 और 36180 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3572 रुपये था। आज इसे 3552 और उसके बाद 3534 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3594 और 3612 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)
Add comment