रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3966 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3877 और 3820 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4017 और फिर 4051 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3586 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3556 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3514 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3600 और 3610 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है।
एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 702 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 698 और फिर 691 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 705 रुपये और 708 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13840 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13715 और उसके बाद 13640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13920 रुपये पर और बाद में 14040 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में दिन भर बिना किसी हलचल के रहने की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35645 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35500 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35380 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35780 और 35860 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में कमजोरी के बाद मजबूती संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3574 रुपये था। आज इसे 3554 और उसके बाद 3536 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3596 और 3612 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2013)
Add comment