रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3952.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3848 और 3796 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3974 और फिर 4005 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3615 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3592 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3556 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3623 और 3646 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 708.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 705 और फिर 697 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 709 रुपये और 711 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमेम मजबूती के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13810 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13720 और उसके बाद 13640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13920 रुपये पर और बाद में 14040 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में दिन भर किसी खास हलचल के संकेत नही हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 35750 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35640 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35880 और 35980 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3680 रुपये था। आज इसे 3656 और उसके बाद 3620 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3740 और 3780 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2013)
Add comment