रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4078 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4042 और 4003 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4125 और फिर 4155 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुलवार को इसका बंद भाव 3473 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3456 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3436 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं लिए 3505 और 3522 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 718 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 715 और फिर 712 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 722 रुपये और 724 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12975 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12860 और उसके बाद 12740 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13065 रुपये पर और बाद में 13150 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) दिन-भर बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35160 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35000 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34840 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35340 और 35460 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3497 रुपये था। आज इसे 3474 और उसके बाद 3438 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3516 और 3532 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)
Add comment