शेयर मंथन में खोजें

कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3790 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3727 और 3691 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3824 और फिर 3848 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोरी के बाद इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3474 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3457 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3441 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3486 और 3497 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 685.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 682 और फिर 678 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 687 रुपये और 689 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12970 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12820 और उसके बाद 12740 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13020 रुपये पर और बाद में 13120 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि काली मिर्च (Pepper) में आज दिन भर किसी हलचल की संभावना नहीं है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35650 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35500 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35940 और 36100 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3540 रुपये था। आज इसे 3518 और उसके बाद 3488 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3574 और 3596 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 03 मई 2013)
 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"