रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी खास हलचल के हो सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3907 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3840 और 3812 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3935 और फिर 3966 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3473 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3444 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3415 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3488 और 3497 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) भी शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 692.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 687 और फिर 683 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 697 रुपये और 699 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद इसमें मजबूती आयेगी। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13060 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12960 और उसके बाद 12880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13135 रुपये पर और बाद में 13220 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में दिन भर कोई हलचल नहीं होने की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 35885रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35760 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35620 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36040 और 36180 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आने की उम्मीद है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3510 रुपये था। आज इसे 3480 और उसके बाद 3444 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3532 और 3548 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 मई 2013)
Add comment