सर्राफा में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती हैं।
डॉलर के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। प्रेसिडेट डे के कारण आज अमेरिकी बाजार बंद है। सोने की कीमतें 30,550-30,900 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 38,200-38,700 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। पिछले हफ्ते भारत में सोने की बिक्री तीन हफ्ते में पहली बार डिस्काउंट पर हुई है, क्योंकि घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण माँग कम हो गयी। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 824.54 टन नही है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)
Add comment