शेयर मंथन में खोजें

गिरावट आने पर करें सोने में खरीदारी - एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)

दुनिया भर के निवेशक ठोस मुद्रास्फीति आँकड़ों या अमेरिका में कुछ राजनीतिक परिवर्तनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में मंदी चल रही है।

इसके अलावा तकनीकी मोर्चे पर देखें तो सोने की कीमतें महत्वपूर्ण समर्थन स्तर से नीचे गिर गयी है। साथ ही 100 डे मूविंग एवरेज (1,287 डॉलर प्रति औंस, एक औंस 28.34 ग्राम का) और 50-डे मूविंग एवरेज से सोने की कीमतों में और गिरावट के संकेत मिले हैं। दूसरी तरफ मजबूत होता डॉलर भी सोने की कीमतों में गिरावट अहम भूमिका निभा रहा है।
अक्षय तृतीया के अवसर पर घरेलू बाजार में कीमतें स्थिर होने या फिर बढ़ने से निकट भविष्य में सोने की कीमतों को सहारा मिलेगा। दरअसल अक्षय तृतीया के मौके पर निवेशक और खुदरा उपभोक्ता कीमतों को नजरअंदाज करते हुए सोने की खरीदारी करते हैं। एंजेल ब्रोकिंग ने निवेशकों को अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने की सलाह दी है। हालाँकि ब्रोकिंग फर्म ने एक बार में सारी खरीदारी पर के बजाय थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सोना खरीदने को कहा है।
एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर से गिर कर वर्तमान में लगभग 31,600 रुपये प्रति ग्राम है। एंजेल ब्रोकिंग ने इस समय घरेलू बाजार में सोने की खरीदारी के लिए 30,500-30,300 रुपये को एक उचित दायरा बताया है।
एंजेल ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि सोने के मासिक मूल्य चार्ट पर साफ दिख रहा है कि इसी साल फरवरी में 34,031 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कीमतों का रुख नीचे की ओर है। लंबी प्रवृत्ति के अनुसार लंबी अवधि ट्रेंड का पीछा करते हुए सोने की कीमतें सकारात्मक रुझानों के साथ कारोबार कर रही हैं, जो सोने में मजबूती को दर्शाता है।
सोने को 30,500 से 30,800 रुपये 1220 - 1250 डॉलर) के स्तर पर सहारा रह सकता है। इन स्तरों के नीचे मजबूत समर्थन 29,500 रुपये (1,180 डॉलर) के स्तर पर देखा जा सकता है। वहीं सोने के लिए 32,800 से 33,200 रुपये (1340 - 1360 डॉलर) के स्तर पर बाधा रह सकती है। साथ ही 33,200 रुपये के स्तर से ऊपर अगला बाधा स्तर 34,300 से 34,500 (1400 - 1420 डॉलर) पर होगा। एंजेल ब्रोकिंग ने मूल्य चार्ट और तकनीकी संकेतक गठन के अनुसार गिरावट आने पर सोने में खरीदारी की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"