
क्या हाल की गिरावट ने भारत के शेयर बाजार को खरीदारी के लायक सस्ता और आकर्षक बना दिया है? या ट्रंप के टैरिफ वार की अनिश्चितता और इससे बाजार में और गिरावट का खतरा देखते हुए अभी रुकना चाहिए?
कौन-से शेयर इतने सस्ते हो गये हैं कि उन्हें अब आकर्षक भावों पर माना जा सकता है? देखें डीआर चोकसी फिनसर्व के एमडी देवेन चोकसी से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 13 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)