
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद निफ्टी 73 अंकों के नुकसान के साथ 22,397 (0.33%) के स्तर पर बंद हुआ, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति की शुल्क नीतियों पर बाजार की चिंतायें अमेरिका में अनुमान से कम मुद्रस्फीति आँकड़ों से मिली सकारात्मकता से ज्यादा थीं।
व्यापक बाजार में बिकवाली का दबाव जारी रहा और निफ्टी मिडकैप 100 में 0.9%, जबकि स्मॉल कैप 100 में 1% की गिरावट आयी। क्षेत्रों में पीएसयू बैंक के अलावा, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
सीमेंट कंपनियों के नजरिये से नकारात्मक घटनाक्रम में, तमिलनाडु सरकार ने राज्य में चूना पत्थर पर 160 रुपये प्रति टन की दर से खनिज युक्त भूमि कर लगाने की अधिसूचना जारी की है। चूना पत्थर सीमेंट उत्पादन में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चा माल है, अतिरिक्त कर से समग्र उत्पादन लागत बढ़ेगी और लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने तक मार्जिन प्रभावित होंगे।
वर्तमान वैश्विक घटनाक्रम की वजह से निकट समय में आटी क्षेत्र में रिकवरी पर रोक लगने की आशंका है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गयी है और भूराजनीतिक/शुल्क जोखिम बढ़ने के कारण अमेरिका और यूरोपीय उद्यमों में छोटी अवधी में स्थिरता प्रभावित हो रही है।
ग्राहक अभी भी सेवाओं पर खर्च को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं, जिससे आईटी कंपनियों के लिए धारणा सतर्क हो रही है। यह सप्ताह छोटा है क्योंकि शुक्रवार को होली के कारण बाजार में अवकाश रहेगा।
आगे बढ़ते हुए, हमारा अनुमान है कि बाजार कुछ अस्थिरता और क्षेत्रीय स्तर पर उतार-चढ़ाव के साथ सीमित दायरे में रहेगा, जो वैश्विक बाजार के संकेतों और बुधवार (19 मार्च) को अमेरिकी फेड के ब्याज दर निर्णय से पहले सतर्कता से प्रेरित होगा।
(शेयर मंथन, 13 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment