केआर चोकसी सिक्योरिटीज (KR Choksey Securities) का मानना है कि आने वाले हफ्ते में बाजार अस्थिर रहेगा।
निफ्टी 6080-5900 के बीच अस्थिर रह सकता है।
साप्ताहिक रिपोर्ट में केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने कहा है कि छोटी अवधि, मध्यम अवधि और लंबी अवधि के लिहाज से बाजार की दिशा सकारात्मक ही है। इस ब्रोकिंग फर्म की सलाह है कि छोटी अवधि के निवेशक मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली कर सकते हैं।
इसके मुताबिक निफ्टी (Nifty) के लिए 5955 का स्तर काफी महत्वपूर्ण रहेगा, जिसके ऊपर रहने तक बाजार में मजबूती रहेगी। लेकिन निफ्टी के 5955 के नीचे फिसलने पर बाजार कमजोर हो सकता है। इसी तरह सेंसेक्स (Sensex) के लिए 19850 का स्तर महत्वपूर्ण है, जिसके ऊपर बाजार मजबूत रहेगा और नीचे जाने पर कमजोर होगा।
केआर चोकसी सिक्योरिटीज को फिलहाल सीमेंट, रियल एस्टेट और दूरसंचार क्षेत्र के सकारात्मक रहने की उम्मीद है। ऑटो, बैंकिंग और तेल-गैस क्षेत्र सीमित दायरे में रह सकते हैं। लेकिन बाकी ज्यादातर क्षेत्र बिना किसी खास हलचल के रह सकते हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2010)
Add comment