बाजार की बनावट सकारात्मक, निकट समय में सीमित गतिविधि के आसार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (29 अगस्त) को मासिक एफऐंडओ निप्टान के दिन उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ, जबकि सेंसेक्स 349 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।