बाजार में खरीदारी का दबाव, छोटी अवधि में जारी रह सकता है अपट्रेंड : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (29 जुलाई) को जहाँ दैनिक और साप्ताहिक चार्ट में तकनीकी रूप से तेजी की लंबी कैंडल बनी है, वहीं एकदिनी चार्ट पर ऊपर का ट्रेंड जारी रहने की संरचना मौजूदा स्तरों से अपट्रेंड जारी रहने का समर्थन करती है।