आईसीआईसीआई बैंक ने बांड के जरिये 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने में कामयाबी पायी है।
बैंक अपने बहरीन ब्रांच के जरिये यह रकम जुटायी है। इस बांड के लिए 250 से अधिक निवेशकों से 3 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का आर्डर बुक प्राप्त हुआ। 5.33 वर्षों के निश्चित दर के इन बांडों की कूपन दर 5.5% है, जो कि लिबोर से 292.6 बेसिस अंक ऊपर है।
शेयर बाजार में कल के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा था। बीएसई में कल के कारोबार में 900 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद बैंक का शेयर भाव 1.33% की बढ़त के साथ 897.30 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2009)
Add comment