अरबिंदो फार्मा ने हैदराबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में फॉर्म्युलेशन उत्पादन की अपनी एक नयी इकाई चालू कर ली है।
कंपनी ने अपनी यह इकाई शुक्रवार 20 नवंबर को शुरू की, हालाँकि इसमें कारोबारी उत्पादन अप्रैल 2010 से होगा। यह विश्व भर में कंपनी की पंद्रहवीं उत्पादन इकाई है। इस इकाई में फिलहाल 200 कर्मचारी रखे गये हैं। कंपनी का मानना है कि वह समय के साथ भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी करेगी।
अरबिंदो फार्मा ने 30 हेक्टेयर में फैले इस संयंत्र को बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यहाँ से निर्यात बाजार के लिए जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति की जायेगी। इसमें ऊँचे मूल्य वाले गैर-बीटालैक्टम उत्पाद तैयार किये जायेंगे।
आज सुबह कंपनी के शेयर भाव अच्छी तेजी दिख रही है। सुबह करीब 11.25 बजे यह 47.65 रुपये यानी करीब 6% की उछाल के साथ 833.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2009)
Add comment