प्रतिभा इंडस्ट्रीज को बेंगलूरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड की ओर से ठेका मिला है।
यह ठेका 309.46 करोड़ रुपये का है। इसके तहत कंपनी को क्लीयर वाटर मेन का निर्माण करना है। कंपनी को यह ठेका गैमन इंडिया लिमिटेड के साथ सयुंक्त उपक्रम में मिला है। इस कार्य को 26 महीनों में पूरा किया जाना है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह कंपनी का शेयर उछल कर 275.40 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 11.45 बजे यह 3.6% की बढ़त के साथ 271.65 रुपये पर है। शुक्रवार के कारोबार में प्रतिभा इंडस्ट्रीज का शेयर 262.30 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2009)
Add comment