कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (23 से 25 जनवरी) के बीच प्रमुख सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसकी वजह से निफ्टी 0.90% और सेंसेक्स में 722 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।
क्षेत्रों की बात करें तो, मीडिया इंडेक्स में 10% से ज्यादा की गिरावट आयी, जबकि कमजोर बाजार हालात के बावजूद फार्मा इंडेक्स का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा और इसमें 1.67% की बढ़त देखने को मिली। तकनीकी रूप से निफ्टी सेंसेक्स 20 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग ऐवरेज) के नीचे चल रहे हैं। इसमें दैनिक चार्ट पर लोअर टॉप फार्मेशन बनी है, जो बाजार में मौजूदा स्तरों से और कमजोरी की ओर इशारा कर रही है।
हमारा मानना है कि सूचकांक जब तक 21550/71400 के स्तर के नीचे रहेंगे तब तक बाजार में कमजोरी का रुझान जारी रहेगा। इसके नीचे बाजार 50 दिनों के एसएमए या 21050/70000 के स्तर तक फिसल सकते हैं। गिरावट आगे भी जारी रह सकती है, जो बाजार को 20900-20800/69500-69200 के स्तर तक लेकर जा सकती है। दूसरी तरफ, 21550/71400 के ऊपर पुलबैक रैल आ सकती है जो 21650-21750-21850/71700-72000-72300 के स्तर तक जारी रह सकती है। हालाँकि बाजार के 22150 का स्तर पार करने के बाद ही असली ट्रेंड उभर कर आयेगा।
बैंक निफ्टी में साप्ताहिक चार्ट पर सुस्ती की कैंडल बनी है और ये अभी 200 दिनों के एसएमए के आसपास कारोबार कर रहा है। अब कारोबारियों के लिए 200 दिनों का एसएमए या 44400 का स्तर ट्रेंड तय करने वाला स्तर होगा। 45500 के ऊपर इसमें 45800-45900 के स्तर तक की उछाल आ सकती है। हालाँ 44400 के नीचे इसमें 44000-43850 के स्तर तक फिसल सकता है।
इस सप्ताह अंतरिम बजट पेश होना है, लिहाजा 21550 के स्तर पर नजर रहेगा, क्योंकि ये ट्रेंड तय करने वाला स्तर होगा। अगर ये 22150 के स्तर के नजदीक पहुँचता है तो कारोबारियों को अपनी पोजीशन घटाने पर विचार करना चाहिए और 20900 के स्तर पर कॉन्ट्रा नजरिये के साथ खरीदारी के मौके देखने चाहिए।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)