मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (04 दिसंबर) को सकारात्मक घरेलू कारकों और कमजोर एशियाई संकेतों के कारण अस्थिर कारोबारी सत्र के बीच निफ्टी 24,467 (0.04%) के स्तर पर सपाट बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 1% और 0.9% की तेजी के साथ ही अच्छा प्रदर्शन रहा, जो पिछले तीन हफ्ते से लगातार बढ़ रहा है। पीएसयू बैंक सूचकांक में 2.3% की उछाल आयी। इसे लोकसभा द्वारा मंगलवार को बैंकिंग कानून (संशोधन विधेयक) 2024 पारित किया गया, इसमें बैंकिंग क्षेत्र में शासन में सुधार करने के मकसद से कई महत्वपूर्ण बदलाव पेश किये गये।
इसके अलावा इस हफ्ते के आखिर में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आगामी मौद्रिक नीति की समीक्ष बैठक में नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कटौती की उम्मीद है। 21,772 करोड़ रुपये के 5 अहम अधिग्रहण प्रस्तावों पर रक्षा अधिग्रहण परिषद की मंंजूरी मिलने के बाद रक्षा स्टॉक भी केंद्र में रहे।
भारत का सेवा क्षेत्र का पीएमआई नवंबर में 58.4 रहा, जो पिछले महीने 58.5 पर रहा था। जीडीपी वृद्धि के 7 तिमाहियों के निचले स्तर 5.4% पर पहुँचने के बावजूद सेवा क्षेत्र दूसरी तिमाही में स्थिर बना रहा है। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,665 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जिससे बाजार की भावना को प्रोत्साहन मिला।
बाजार कल आने वाली अमेरिकी फेड प्रमुख पॉवेल की टिप्पणी और अमेरिका में रोजगार आँकड़ों पर नजर रखेगा। आगे बढ़ते हुए हमें उम्मीद है कि सरकारी नीतियों में सकारात्मक विकास और आरबीआई के आगामी नीतिगत निर्णयों के परिणामस्वरूप तरलता में संभावित वृद्धि से प्रेरित होकर निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर बढ़ने की रफ्तार कायम रखेगा।
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment