अमेरिकी सरकार की इकाई एनएवीएसयूपी फ्लीट लॉजिस्टिक्स सेंटर (FLC) योकोसुका के साथ मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट (MSRA) पर हस्ताक्षर करने के बाद कंपनी का शेयर में शुक्रवार (08 सितंबर) को तूफानी तेजी देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी के प्रति शेयर का भाव 18.9% की बढ़त के साथ 2,483 रुपये की रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गया।