अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टरों में मेरी धारणा मजबूत हो रही है। इनफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में स्थिति अच्छी नजर आ रही है। एक बात समझनी जरूरी है, बाजार में काफी तेजी है और मुनाफावसूली शुरू हुयी तो हर सेक्टर इसमें शामिल होगा।
सिर्फ बैंक, वित्तीय सेवाएँ और बीमा ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें अभी कुछ करने की स्थिति नहीं है। अभी के लिये इनसे दूर रहना ही सही होगा। मुनाफावसूली के बाद टॉप 5 सरकारी और निजी बैंक के स्टॉक अच्छे स्तरों पर मिलें तो खरीद सकते हैं। शेयर बाजार के मोटा मुनाफा दिलाने वाले सेक्टरों के बारे में आप भी जानना चाहते हैं तो देखें यह वीडियो। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#stockstobuynow #multibaggerstocks #stockstobuyindips #sharemarketnews #beststockstobuynow #stockstobuynow #beststocksforbeginners #longtermstocks2022 #multibaggerstocksforlongterminvestment #bestsharetobuytoday #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 29 नवंबर)