शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), ल्यूपिन (Lupin) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (13 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), विप्रो (Wipro Ltd) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (24 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), विप्रो (Wipro) और लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।   

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (15 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), विप्रो (Wipro Ltd), केनरा बैंक (Canara Bank Ltd), गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (Gujarat Industries Power Company Ltd) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को खरीदने की सलाह दी है। गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी और इंडियन ओवरसीज बैंक के स्‍टॉक में 14-14 दिनों के नजरिये से सोमवार (15 जुलाई) के भाव पर पोजीशन लेन का परामर्श दिया है।  

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (08 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), विप्रो (Wipro Ltd), ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals Ltd), ईआईएच (EIH Ltd) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ईआईएच और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के स्टॉक में गुरुवार (07 दिसंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (19 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), विप्रो (Wipro), नेशनल एलुमिनियम कंपनी (National Aluminium Co) और जिंदल सॉ (Jindal Saw) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। जिंदल सॉ का स्टॉक 18 जनवरी के भाव पर सात दिनों के लिए खरीदने का सुझाव दिया गया है।   

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (10 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (20 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries), आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) और कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। कोरोमंडल इंटरनेशनल के स्टॉक में 14 दिन के नजरिये से बुधवार (19 अप्रैल) के भाव पर पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (20 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), एनएमडीसी (NMDC Ltd), बायोकॉन (Biocon Ltd) और इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। बायोकॉन और इरकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में 14-14 दिनों के नजरिये से सोमवार (19 फरवरी) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (03 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), एनटीपीसी (NTPC Ltd) और एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings Ltd) खरीदने की सलाह दी है। एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स के स्टॉक में शुक्रवार (29 सितंबर) के भाव पर पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (16 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), एनटीपीसी (NTPC Ltd) और एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स के स्टॉक में शुक्रवार (13 अक्तूबर) के भाव पर पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (08 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), बंधन बैंक (Bandhan Bank Ltd) और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (Gujarat Industries Power Company Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी के स्टॉक में सोमवार (07 अगस्त) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (06 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), इन्फोसिस (Infosys Ltd), जेके पेपर (JK Paper Ltd) और रैलिज इंडिया (Rallis India Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। जेके पेपर और रैलिज इंडिया के स्टॉक में मंगलवार (05 दिसंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (01 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्‍यूटकिल इंडस्‍ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), केनरा बैंक (Canara Bank Ltd), फर्स्‍टसोर्स सोल्‍यूशंस (Firstsource Solutions Ltd) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। फर्स्‍टसोर्स सोल्‍यूशंस और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्‍टॉक में बुधवार (31 मई) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। 

    ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18534-18567 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18599/18649 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18498 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    ब्रोकिंग कंपनी ने सन फार्मास्‍यूटकिल इंडस्‍ट्रीज के शेयर 973-975 रुपये के दायरे में 988.70 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 966.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    इसके अलावा केनरा बैंक के शेयर 308.50-309.50 रुपये के दायरे में 313.90 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसमें 306.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    फर्स्‍टसोर्स सोल्‍यूशंस का स्‍टॉक बुधवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से 130.00-132.50 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसमें 142.00 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 125.50 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का स्‍टॉक बुधवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से 69.50-71.00 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 76.00 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 66.70 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए। 

    ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

    स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

    (शेयर मंथन, 01 जून 2023)

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (11 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd) और मॉयल (Moil Ltd) का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है। मॉयल के स्टॉक में सोमवार (10 जुलाई) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (31 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) सिप्ला (Cipla Ltd), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries Ltd) और एनएचपीसी (NHPC Ltd) का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है। जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज और एनएचपीसी के स्टॉक में शुक्रवार (28 जुलाई) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (17 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd), डिविस लैबोरेट्रीज (Divi's Laboratories Ltd), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare Ltd), एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services Ltd) और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions Ltd) का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस का स्टॉक शुक्रवार (14 जुलाई) के भाव पर खरीदने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (10 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma Ltd) और टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग कंपनी ने टाटा पावर कंपनी में 14 दिनों के नजरिये से मंगलवार (09 अप्रैल) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (02 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd), टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Ltd) और एचईजी (HEG Ltd) खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग कंपनी ने टाटा स्टील में 30 दिनों के नजरिये से, जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एचईजी में 14-14 दिनों के नजरिये से सोमवार (01 अप्रैल) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (14 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (Housing Development Finance Corporation) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।  

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"