ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (17 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd), डिविस लैबोरेट्रीज (Divi's Laboratories Ltd), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare Ltd), एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services Ltd) और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस का स्टॉक शुक्रवार (14 जुलाई) के भाव पर खरीदने का सुझाव दिया गया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19544-19576 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19610/19662 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19508 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के शेयर 91-91.40 रुपये के दायरे में 93.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 90.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
आज डिविस लैबोरेट्रीज का स्टॉक 3675-3679 रुपये के दायरे में 3724.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 3654.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार के भाव पर 30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है। इसे 436-442 रुपये के दायरे में 478.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 418.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
शिल्पा मेडिकेयर के शेयर में शुक्रवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है। इसे 304-312 रुपये के दायरे में 335.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 298.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयर में शुक्रवार के भाव पर 30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। इसे 3990-4025 रुपये के दायरे में 4345.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 3845.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस के शेयर में शुक्रवार के भाव पर तीन दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है। इसे 131-133 रुपये के दायरे में 138.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 128.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2023)
Add comment