मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (15 अप्रैल) को घरेलू बाजार वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक चिंता से प्रभावित रहे। निफ्टी में गैप-डाउन शुरुआत के साथ ही पूरे सत्र के दौरान दबाव बना रहा और ये 247 अंक (1.10%) टूट कर 22,273 के स्तर पर बंद हुआ।