लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कराण बाजार में पूरा दिन तेजी देखने को मिली। आज बाजार 11 महीनों के उच्च स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में तेजी बढ़ी। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 181.45 अंक (0.66%) की शानदार बढ़त के साथ 27,808.14 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 27,828.74 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,667.81 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 53.15 अंक (0.64%) की मजबूती के साथ 8,521.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,526.60 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,479.20 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.43% गिर कर 14.7825 पर बंद हुआ। आज केमेटल, बैंक, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर में भी जमकर खरीदारी देखने के मिली। डॉलर के मुकाबले रुपये 1 पेसे गिर कर 67.13 पर कारोबार कर रहा है।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.49% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.08% की मजबूती दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.53% और निफ्टी स्मॉल 100 0.40% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 4.68%, टाटा स्टील में 4.63%, ऐक्सिस बैंक में 3.03%, मारुति में 2.27%, एचडीएफसी में 1.50% और ओएनजीसी में 1.20% की मजबूती आयी। दूसरी ओर कोल इंडिया में 1.14%, सिप्ला में 0.99%, एशियन पेंट्स में 0.82%, सन फार्मा में 0.73%, डॉ.रेड्डीज में 0.69% और हिंदुस्तना यूनिलीवर में 0.57% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 30 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment