कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (19 अगस्त) को गैप के साथ शुरुआत के बाद बाजार संकरे दायरे में रहे। हमारा मानना है कि व्यापक बाजार की बनावट अब भी सकारात्मक है, लेकिन नयी अपट्रेंड रैली 24700/80900 का स्तर पार करने के बाद ही आयेगी जिसके ऊपर बाजार 24950/81700 के स्तर तक जा सकते हैं।