भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से सकारात्मक संकेत लेते हुए शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए।
आज घोषित अपनी मौद्रिक नीति में आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक आज दिन भर हरे निशान में कारोबार करते रहे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 59,677.83 के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 59,960.39 पर खुला। आज यह ऊपर की ओर 60,212.30 तक गया और आखिरकार 381.23 अंकों या 0.64% की मजबूती के साथ 60,059.06 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 13 शेयरों में बढ़त, जबकि 17 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के शेयरों में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 3.84% और इन्फोसिस (Infosys) में 1.91% की बढ़त देखी गयी। दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 1.16% की गिरावट रही।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.15% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.83% की तेजी दर्ज की गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 17,790.35 के मुकाबले आज एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 104.85 अंकों या 0.59% की मजबूती के साथ 17,895.20 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज निफ्टी के 23 शेयरों में तेजी, जबकि 27 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2021)
Add comment