कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गयी।
भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और दिन भर ये हरे निशान में बने रहे। दिन के कारोबार में 9,300 का स्तर पार करने के बाद एनएसई का निफ्टी (Nifty) कल 9,200 के ऊपर बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 30,602.61 के मुकाबले शुक्रवार को मजबूती के साथ 31,656.68 पर खुला और ऊपर की ओर 31,718.73 तक गया। अंत में सेंसेक्स 986.11 अंकों या 3.22% की बढ़ोतरी के साथ 31,588.72 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि सात शेयरों में कमजोरी रही।
शुक्रवार के कारोबार में बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 2.12% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 2.44% की मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई पर कल 1,716 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 714 शेयरों में कमजोरी रही।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 8,992.80 के मुकाबले शुक्रवार को 273.95 अंकों या 3.05% की मजबूती के साथ 9,266.75 पर बंद हुआ, हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 9,324 तक गया था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
एनएसई पर शुक्रवार के कारोबार में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 13.93%, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 9.94%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 9.65% और मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) में 8.74% की मजबूती रही। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 2.9% और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 2.02% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2020)
Add comment