जानी-मानी विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने वोडाफोन आइडिया के तिमाही नतीजों को देखने के बाद इसके शेयरों को बेचने की सलाह दी है। वोडाफोन आइडिया के लिए सेल रेटिंग के साथ जारी अपनी रिपोर्ट में सीएलएसए ने कहा है कि इसके तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमानों से कमजोर रहे हैं। सीएलएसए ने इसका लक्ष्य भाव 6 रुपये से घटा कर 5 रुपये कर दिया है।
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 7990 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 7234.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि इस अवधि में कंपनी की प्रति ग्राहक कमाई (एआरपीयू) सालाना आधार पर 17.4% बढ़कर 135 रुपये रही।
वोडाफोन आइडिया का शेयर गुरुवार (16 फरवरी) को 3.23% गिरावाट के साथ 7.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसके भाव 7.75 रुपये के उच्च स्तर और 7.40 के निचले पर भी गये। आज सुबह यह स्टॉक 7.70 रुपये पर खुला था।
(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2023)
Add comment