मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (30 जुलाई) को निफ्टी पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सकारात्मक बना रहा और 21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंंद हुआ।
व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 0.5% और स्मॉलकैप 100 0.9% की बढ़त के साथ बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल ऐंड गैस, ऑटो और रियल्टी में खरीदारी के साथ क्षेत्रवार मिलाजुला रुख देखने को मिला। मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच वैश्विक माँग संबंधी चिंता की ओर झुकाव के कारण कच्चे तेल के दाम फिसल कर 2 माह के निचले स्तर पर आने के बाद ऑयल ऐंड गैस सेक्टर में तेजी देखी गयी।
निफ्टी ऊपरी स्तर पर कंसोलिडेट करता रहा, जबकि बाजार में स्टॉक आधारित सौदे जारी रहे। 25000 का स्तर बाजार के लिए दूर बना हुआ है और जब निफ्टी इस स्तर को पार कर ले, तो ये शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक क्षेण होगा। निवेशक अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास और जोल्ट जॉब ओपनिंग आँकड़ों पर नजर रखेंगे, जो बुधवार देर शाम को होने वाली अमेरिकी फेड योजना बैठक के नतीजों से पहले आज जारी किया जाएगा।
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment