मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (16 सितंबर) को निफ्टी ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करते हुए 27 अंकों (0.10%) की मामूली बढ़त के साथ 25383 के स्तर पर बंद होने से पहले 25445 के स्तर पर नया उच्च स्तर बनाया।
मिडकैप 100/स्मॉलकैप 100 में 0.4%/0.2% की उछाल के साथ व्यापक बाजार में भी तेजी रही। अमेरिकी फेड की बुधवार की में ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की उम्मीद और पिछले कुछ दिनों में विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में सकारात्मक गति बनी है। अगस्त में एफआईआई के 20,339 करोड़ रुपये की बिक्री कर शुद्ध बिक्रीकर्ता बनने के बाद सितंबर में अब तक ये 16,600 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं।
बाजार में आज तीन आईपीओ सूचिबद्ध होने के साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस की 114% की उछाल के साथ बंपर लिस्टिंग हुई और इसके बाद स्टॉक 10% और चढ़ कर अपर सर्किट पर पहुँच गया, जिससे खरीदारों को इश्यू प्राइस के ऊपर 136% का मुनाफा हुआ।
क्रॉस और टॉलिंस टायर के दो अन्य आईपीओ को भी अच्छा निवेशक रुझान मिलने के बाद आज प्रीमियम लिस्टिंंग मिली। कल मध्यम आकार के आभूषण कारोबारी पीएन गाडगिल का शेयर बाजार में पदार्पण होगा।
सेबी द्वारा बोनस शेयरों के कारोबार के लिए टी+2 की घोषणा के बाद पूँजी बाजार के शेयरों पर ध्यान केंद्रित हुआ, जिससे बोनस शेयरों के क्रेडिट के लिए लगने वाला समय पहले के 15 दिनों से घटकर अब 2 दिन रह जायेगा।
इस हफ्ते ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला शुरू होने के साथ ही वैश्विक केंद्रीय बैंक खबरों में रहेंगे। यूरोपियन केंद्रीय बैंक ने जून में समान कटौती के बाद पिछले हफ्ते पहले ही नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों कटौती की घोषणा करते हुए ब्याज दरे 3.50% कर दी हैं।
अमेरिकी फेड बुधवार को ब्याज दरों पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा, जहाँ बड़े पैमाने पर 25 आधार अंकों तक की कटौती करने का अनुमान जताया जा रहा है। ब्रिटेन, जापान और चीन के कुछ अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों की बैठक भी इसी हफ्ते निर्धारित है। उभरते बाजारों के लिए ब्याज दरों में कटौती की साइकिल शुरू होना लाभदायक हो सकता है और घरेलू शेयर बाजार के लिए कुल मिलाकर सकारात्मक ट्रेंड बन सकता है।
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment