नंदलाल माहिया : बेयर क्रॉपसाइंस पाँच साल के लिए कैसा रहेगा? अगर शेयर अच्छा है तो क्या पोर्टफोलियो का 10% खरीदा जा सकता है? इस पर आपकी क्या राय है?
Expert Shomesh Kumar : बेयर क्रॉपसाइंस बहुत अच्छी कंपनी है, लेकिन यह कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है। इसलिए इसे पोर्टफोलियो के नजरिये से देखा नहीं जा सकता है। इस स्टॉक का मौजूदा मूल्यांकन भी ठीक लग रहा है और बेयर क्रॉप अपने क्षेत्र की अन्य कंपनियों के बीच अपवाद है। इस समय जहाँ इस क्षेत्र की दूसरी कंपनियों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिख रही है, वहीं ये स्टॉक अच्छा चल रहा है। इस स्टॉक में निवेश के लिहाज से 4650 रुपये से 4700 रुपये के दायरे में सहारा बनता दिख रहा है। ट्रेडिंग के लिए इसमें 5050 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर लॉन्ग ट्रेड किया जा सकता है।
(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)