मेरे हिसाब से किसी भी आम निवेशक को अपने पोर्टफोलियो की संरचना शेयर बाजार के हिसाब से रखनी चाहिए। मतलब जो सेक्टर अच्छा प्रदर्शन की रहे हैं, उनकी हिस्सेदारी पोर्टफोलियो में अधिक होनी चाहिए। इनमें बैंक, ऑटो, सीमेंट, सॉफ्टवेयर, कैपिटल गुड्स और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा जिन सेक्टरों पर लंबी अवधि का नजरिया लिया जा सकता है उनमें बैंक, ऑटो और कैपिटल गुड्स हैं। मेरा नजरिया मिडकैप आईटी क्षेत्र पर काफी सकारात्मक है। टाटा एलेक्सी, परसिस्टेंट सिस्टम्स, केपीआईटी, कोफॉर्ज जैसी कंपनियों के स्टॉक से लंबी अवधि में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
(शेयर मंथन, 08 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)