Expert Mayuresh Joshi : मुझे लगता है कि जो घरेलू अर्थव्यवस्था में विकास की रफ्तार को बढ़ावा देने वाले क्षेत्र हैं, उनमें कमाई के मौके बने रहेंगे। इसलिये मुझे लगता है कि कैपिटल गुड्स और कैपिटल इक्विपमेंट वाले जो सेक्टर हैं उनमें बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद बरकरार रहेगी। इस नजरिये से एल ऐंड टी थोड़ा नीचे के स्तरों पर मिले तो ले सकते हैं।
इसी तरह से सीमेंट क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट, डाल्मिया भारत और रामपुर सीमेंट जैसी कंपनियाँ फोकस सूचि में जरूर होनी चाहिये। इसके अलावा इंजन और बॉयलर जैसे उपकरण उपलब्ध कराने वाली छोटी और मझोली कंपनियाँ, जैसे त्रिवेणी इंजीनियरिंग और त्रिवेणी टर्बाइन्स में कमाई के अच्छे मौके मिलेंगे। बैंकिंग सेक्टर भी ठीक-ठाक लग रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा और निजी क्षेत्र से एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक पोर्टफोलियो में रखने लायक हैं।
(शेयर मंथन, 13 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)