Expert Mayuresh Joshi : बाजार को इस बात की चिंता हो सकती है कि अगर इजरायल-फलस्तीन के संघर्ष में और देश शामिल होते हैं तो इसका असर कच्चा तेल जैसे उत्पादों पर देखने को मिल सकता है। ऐसा होने पर कई देशों की अर्थव्यवस्थाएँ प्रभावित होंगी और इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है। इस समय हम अमेरिकी बाजारों में ऊँची बॉन्ड यील्ड, मुद्रास्फीति और ऊँची ब्याज दरों से जूझ रहे हैं।
कमोबेश यही स्थिति यूरोपी बाजारों की भी है और एक तरह से वित्तीय अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था पर अलनीनो का असर अभी से देखने को मिल रहा है। ये सब कारण बाजार की चिंता बढ़ा रहे हैं, इसलिये मुझे लगता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का लंबा दौर देखने को मिल सकता है।
(शेयर मंथन, 13 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)