Expert Vikas Sethi : बाजार को लेकर मेरा नजरिया बहुत सकारात्मक है। पाँच राज्यों के चुनाव नतीजों को देखते हुए बाजार में नये शिखर छूने की उम्मीद है। बाजार में 300 से 400 अंकों का करेक्शन आ सकता है, जिसे खरीदारी के मौके की तरह देखना चाहिए। इसके बाद आम चुनावों तक बाजार में काफी अच्छी रौनक बने रहने की मुझे पूरी उम्मीद है।
मेरा अनुमान है कि निफ्टी को अब सबसे खराब स्थिति में भी 19500 के स्तर के नीचे नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा अब इसमें 19800 से नीचे के स्तर शायद ही देखने को मिलें। बैंक निफ्टी-निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)