Expert Shomesh Kumar : मुझे बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के नतीजे पृथक तौर से देखने पर खराब नहीं लग रहे हैं। निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में एचडीएफसी बैंक के नतीजे विलय के बाद के हालात पर आधारित हैं। इसलिए मेरा मानना है कि इसमें अभी दो-तीन तिमाही का समय और देना चाहिए।
आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे भी खराब नहीं रहे हैं। इसके अलावा बीमा, एएमसी या सिक्योरिटी कंपनियों के नतीजे भी मोटेतौर पर अच्छे रहे हैं। इनके स्टॉक में लंबी अवधि में लाभ मिलेगा।
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)