वरुण गुप्ता : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एलआईसी पर आपकी क्या राय है?
Expert Avinash Gorakshkar : स्टॉक में अच्छी तेजी तभी आयेगी जब इसमें तरलता बढ़ेगी। कोई बड़ा निवेशक, चाहे एफआईआई हो, म्यूचुअल फंड हो, अल्ट्रा एचएनआई या पीएमएस भी तभी स्टॉक में निवेश करेंगे, क्योंकि उन्हें लिक्विडिटी चाहिए। अभी इसके सिर्फ 2% शेयर खुले बाजार में हैं और 98% शेयर अब भी सरकार के पास हैं। इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों पर डेढ़ से दो साल के नजरिये से खरीदारी करनी चाहिए। जिनके पास ये स्टॉक पहले से है, उन्हें कम से कम इसे दो साल होल्ड करना चाहिए।
(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)