वित्त मंत्री निर्मणा सीतारमण ने आज पेश अंतरिम बजट में रेलवे के तीन नये आर्थिक गलियारे (Economic Corridor) बनाने की घोषणा की है। साथ ही, रेलवे के बुनियादी ढाँचा विकास से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएँ आज के अंतरिम बजट में हैं।
इन सब योजनाओं से कितना और किस तरह का फायदा देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा, इस बारे में देखें रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)