मोहित यादव : बीएलएस ई सर्विसेज के आईपीओ पर लंबी अवधि के लिहाज से आपकी क्या राय है?
Expert Avinash Gorakshkar : इसकी मूल कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल देश की सबसे बड़ी वीजा प्रोसेसिंग कंपनी है और दुनिया के 67 देशों में इनका कारोबार फैला हुआ है। बीएलएस ई सर्विसेज इसी की सहयोगी कंपनी है और लिस्टिंग के बाद भी मूल कंपनी का इसमें 68% हिस्सा रहेगा। इनके पास ज्यादातर सरकार का काम रहता है और काफी मुनाफे वाला कारोबार है। इसलिए मुझे लगता है कि इसमें एक से डेढ़ साल के नजरिये प्रवेश किया जा सकता है।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)