Expert Sandeep Jain: इस स्टॉक में आईपीओ के बाद काफी समय बाद अच्छी चाल बनी है और इसके भाव तकरीबन दोगुने हो चुके हैं। ये काफी बड़ी और मजबूत कंपनी है और निवेशकों, पॉलिसीधारकों के साथ-साथ सरकार के लिए भी कई बार मददगार की तरह काम करती है।
इसलिए मेरा मानना है कि जिन्होंने पहले इस स्टॉक में निवेश कर रखा है, उन्हें इसमें बने रहना चाहिए। इसके अलावा जो लोग इसमें नये सिरे से निवेश करना चाहते हैं, उन्हें गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।
(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)