शुभम : मैं जीवन बीमा क्षेत्र (एचडीएफसी लाइफ के बारे में सोचकर) में 8-10 साल के नजरिये से एसआईपी करना चाहता हूँ। ये सेक्टर और कंपनी की स्थिति आपको कैसे लगते हैं?
Expert Shomesh Kumar : ये बहुत अच्छा तरीका है इस सेक्टर में पैसा बनाने का। मेरा मानना है कि इस सेक्टर में बहुत क्षमता है और आने वाले समय में इसमें काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। मैं इस सेक्टर की चार कंपनियों को ट्रैक करता हूँ। इसमें एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी शामिल हैं। आप चाहें तो इनका बास्केट बना लें और हर 3-4% की गिरावट पर ये स्टॉक खरीदते रहें।
(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)