अमल भट्टाराई : श्रेष्ठ पीएसयू फंड बताइये।
Expert Harshad Chetanwala: पिछले एक साल में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन ऐतिहासिक रुप से देखें तो पीएसयू की प्रवृत्ति रही है, कि ये एक स्तर पर आकर धीमा हो जाता है। इसके अलावा जिस फंड के बारे में आप जानना चाहते हैं, ये एक थीम आधारित फंड है। इस तरह के फंड में थोड़ जोखिम ज्यादा रहता है। इसलिए मेरी राय में डायवर्सिफाइड फंड में निवेश करना बेहतर रहता है।
(शेयर मंथन, 18 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)