शेयर मंथन में खोजें

Index Fund Vs Large Cap Fund Mutal Fund इन दोनों में कौन सा बेहतर

अभिषेक शर्मा : लंबी अवध‍ि में इंडेक्‍स फंड या लार्ज कैप फंड किसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा?

Expert Harshad Chetanwala : इंडेक्‍स फंड का मतलब निफ्टी 50 या बीएसई सेंसेक्‍स फंड या इससे थोड़ा आगे जायेंगे तो न‍िफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 फंड से लगाना चाहिए। जब भी आप अपना पोर्टफोलियो बनायें तो उसमें एक ह‍िस्‍सा इंडेक्‍स फंड में जरूर निवेश करें। न‍िवेश की रणनीत‍ि बनाते समय आप इंडेक्‍स बना सक्र‍िय तौर से प्रबंधित लार्ज कैप में न उलझें, बल्‍कि आपको सक्रिय तौर से प्रबंध‍ित लार्ज कैप फंड के साथ इंडेक्‍स फंड का चुनाव करना चाहिए।

(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"