Expert Pankaj Pandey: बाजार में अभी बैंकिंग और आईटी क्षेत्र हिस्सा नहीं ले रहा है। बैंकिंग क्षेत्र अपनी चुनौतियों से जूझ रहा है, तो आईटी सेक्टर की सुस्ती अमेरिका में तस्वीर साफ नहीं होने की वजह से है। इस तरह से देखा जाये तो निफ्टी का 50% हिस्सा बाजार में प्रदर्शन नहीं कर रहा है। बाकी बचे हिस्से के प्रदर्शन पर फिलहाल बाजार चल रहा है।
इसलिए मुझे लगता है कि जो क्षेत्र अभी कम चले हैं, उनमें अच्छी चाल आयेगी। इसके अलावा मौजूदा सरकार का जोर बुनियादी ढाँचा क्षेत्र पर रहा है। बाजार मानकर चल रहा है कि अगले चुनाव में यही सरकार आने वाली है। इसलिए इन क्षेत्रों में भी मुझे काफी संभावना दिखाई देती है।
(शेयर मंथन, 01 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)