हाल में सेबी के चिंता जताने पर म्यूचुअल फंड कंपनियों की संस्था एम्फी ने अपने सभी सदस्यों को स्मॉलकैप फंडों और मिडकैप फंडों में निवेशकों के हितों की सुरक्षा पर नीति बनाने को कहा। सेबी को चिंता यह है कि क्या स्मॉलकैप और मिडकैप में बुलबुला बनने की नौबत आ गयी है और कहीं इसके फूटने पर निवेशकों को भारी नुकसान तो नहीं हो जायेगा।
बीते कुछ दिनों में स्मॉलकैप और मिडकैप की गरमी हल्की भी पड़ी है, तो क्या सेबी के फरमान का असर दिखने लगा है? कहीं बाजार के इन हिस्सों में आगे कोई बड़ी गिरावट तो नहीं आने वाली है? देखें बजाज कैपिटल के ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 06 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)