टैक्स बचाने की चिंता एक बार फिर इस समय आपके सामने होगी। पर इसके लिए जो भी निवेश करें, वह ऐसी जगह करें जिसमें आपको भविष्य में लाभ (return) भी अच्छा मिले। इसलिए केवल इतना जरूरी नहीं कि आप ईएलएसएस (ELSS) यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम चुन लें, जिसमें निवेश करके आय कर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 80सी के तहत आपको 1.50 लाख रुपये तक की आय पर कर (टैक्स) बचत मिल जाये।
देखना यह भी है कि कौन-से ईएलएसएस चुनने पर आपको उस निवेश पर अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी। इसके लिए देखें माई वेल्थ ग्रोथ (MyWealthGrowth.com) के संस्थापक हर्षद चेतनवाला से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 10 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)