Expert Shomesh Kumar : बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। अब इसके बाद 5-6 कारोबार सत्र के बाद ज्यादातर समय लार्जकैप स्टॉक केंद्र में रहेंगे। ये मार्च के अंतिम 12-15 दिनों में देखने को मिलती है। मुझे लगता है कि अभी लार्जकैप स्टॉक तेजी की ओर झुकाव के साथ कंसोलिडेशन में रहेंगे और मिडकैप स्टॉक भी कंसोलिडेशन में रहेंगे।
स्मॉलकैप स्टॉक में जोखिम है, लेकिन बाजार में जब तक कोई बड़ी गिरावट नहीं आती है तब तक इनमें भी बहुत दिक्कत नहीं आनी चाहिए। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 11 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)